बजट सत्र में संगठित अपराध और नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों का विधेयक पेश करेगी सरकार , सीएम ने जाना बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम  

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज आईजीएमसी, शिमला पहुंचकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम जाना। बंबर ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर में गोली लगने से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है

Mar 15, 2025 - 19:19
Mar 15, 2025 - 19:35
 0  27
बजट सत्र में संगठित अपराध और नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों का विधेयक पेश करेगी सरकार , सीएम ने जाना बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम  
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-03-2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज आईजीएमसी, शिमला पहुंचकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम जाना। बंबर ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर में गोली लगने से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। 
इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया। 
हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध तथा नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक हरीश जनारथा  भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow