वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने से पहले विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

विधानसभा बजट सत्र में आज की शुरुआत हंगामे के साथ हुई सत्र की करवाई शुरू होने से पहल विधानसभा परिसर में भाजपा द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया । भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने के आरोप लगाए हैं। विपक्ष के विधायकों ने परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ जमकर के नारेबाजी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि होली वाले दिन बिलासपुर में हुए गोली कांड के दोषियों को चार दिन होने के बाद भी नहीं पकड़ा गया है

Mar 17, 2025 - 12:11
 0  10
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने से पहले विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा का प्रदर्शन


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-03-2025


विधानसभा बजट सत्र में आज की शुरुआत हंगामे के साथ हुई सत्र की करवाई शुरू होने से पहल विधानसभा परिसर में भाजपा द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया । भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने के आरोप लगाए हैं। विपक्ष के विधायकों ने परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ जमकर के नारेबाजी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि होली वाले दिन बिलासपुर में हुए गोली कांड के दोषियों को चार दिन होने के बाद भी नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा की पूर्व विधायक पर हुआ यह हमला नशे से जुड़ा होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में पूर्व विधायक को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। 

जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पुलिस को ऐसे कामों में लगाया गया है जिसका कोई औचित्य नहीं है सरकार को समोसे की जांच करवाने के अलावा प्रदेश में बढ़ रहे नशा माफिया पर रोक लगाने के लिए काम करना चाहिए और इस स्थिति में गंभीर होना चाहिए। हिमाचल विधानसभा में भाजपा विधायक दल का प्रदर्शन , राज्य में कानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भी सुक्खू सरकार को घेरा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बजट पेश करने से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।  
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में गैंगवार जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सरकार इस सबके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर को भी ऐसे समय में राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल को इस बात की ख़ुशी है कि वे स्वस्थ हैं और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बम्बर ठाकुर को इस तरह की बयानबाजी करने से बचना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बम्बर ठाकुर की ओर से भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि पूर्व विधायक को किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वे किसी निष्कर्ष पर खोज नहीं पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। खालिस्तान समर्थक हिमाचल प्रदेश में आकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और राज्य सरकार कोई गंभीर कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है।  जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने राज्य में पैदा हुई गंभीर स्थिति के चलते धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया और अपना विरोध दर्ज कराया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow