ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी

जिला प्रशासन ऊना अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त ऊना जतिन लाल व पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शनिवार सायं विभिन्न खनन स्थलों पर औचक छापेमारी

Mar 16, 2025 - 12:27
 0  43
ऊना में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी, डीसी-एसपी ने की छापेमारी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     16-03-2025

जिला प्रशासन ऊना अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त ऊना जतिन लाल व पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शनिवार सायं विभिन्न खनन स्थलों पर औचक छापेमारी की।
 
इस दौरान श्री श्री रूद्रा स्टोन क्रेशर व रुद्रा स्टोन क्रेशर में अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके चलते संबंधित इकाइयों की बिजली आपूर्ति तुरंत प्रभाव से काटने और लिज़ कैंसिल करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन  ऊना को पूर्णतः अवैध खनन  मुक्त जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।इसके लिए लगातार निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध खनन की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow