विधानसभा के मानूसन सत्र में शून्यकाल में मंडी से मनाली नेशनल हाईवे पर लंबे ट्रैफिक जाम का गूंजा मुद्दा  

विधानसभा के मानूसन सत्र में शुक्रवार को शून्यकाल में मंडी से मनाली नेशनल हाईवे पर लंबे ट्रैफिक जाम का मुद्दा गूंजा। विधायकों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मंडी-मनाली और कमांद सड़क पर यातायात को सुचारु करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत

Aug 23, 2025 - 10:19
Aug 23, 2025 - 10:29
 0  15
विधानसभा के मानूसन सत्र में शून्यकाल में मंडी से मनाली नेशनल हाईवे पर लंबे ट्रैफिक जाम का गूंजा मुद्दा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-08-2025

विधानसभा के मानूसन सत्र में शुक्रवार को शून्यकाल में मंडी से मनाली नेशनल हाईवे पर लंबे ट्रैफिक जाम का मुद्दा गूंजा। विधायकों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मंडी-मनाली और कमांद सड़क पर यातायात को सुचारु करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से बात की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें विधानसभा में भी बुलाया जाएगा। शून्य काल में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि बरसात के दौरान मनाली एनएच पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। इससे सेब से लदी गाड़ियां जगह-जगह फंस रही हैं और सेब समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। 

इससे मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गौड़ ने आपदा से खराब हुई सड़कों को दुरुस्त करने का मामला उठाया। गौड़ ने कमांद वैकल्पिक मार्ग पर अधिक ट्रैफिक से पैदा हो रहीं दिक्कतों पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने ट्रैफिक जाम नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को कहा। 

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलने पर पिछले दो महीने से 60 किलोमीटर तक लंबा जाम बड़ी समस्या बन चुका है। कुल्लू से मंडी पहुंचने में पहले जहां एक घंटा लगता था। लोगों को अब देर रात तक पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सेब और मटर की खेप समय पर मंडियों में नहीं पहुंच रही। इससे पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow