शारदीय नवरात्रि के तीन दिन 24 घंटे खुले रहेंगे शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के कपाट,मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला 

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भक्तों की भीड़ उम्मीद से थोड़ी कम है। नवरात्रि में मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे उन्हें सुचारू रूप से दर्शन का लाभ मिल सके

Sep 27, 2025 - 15:34
Sep 27, 2025 - 15:35
 0  11
शारदीय नवरात्रि के तीन दिन 24 घंटे खुले रहेंगे शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के कपाट,मंदिर प्रशासन ने लिया फैसला 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     27-09-2025

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भक्तों की भीड़ उम्मीद से थोड़ी कम है। नवरात्रि में मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे उन्हें सुचारू रूप से दर्शन का लाभ मिल सके। 

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुगमता को ध्यान में रखते हुए छठी, सप्तमी और अष्टमी के दिन मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया है। इससे भक्त बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की गई है। 

लगभग 125 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं भीड़ पर निगरानी रखने के लिए 80 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है, इसके साथ ही, सभी श्रद्धालुओं के लिए ज्वालामुखी मंदिर में लंगर की व्यवस्था की गई है।

मानसा पंजाब लंगर कमेटी श्रद्धालु पिछले 25 वर्षों से यहां लंगर लगा रहे हैं। लंगर कमेटी संचालकों ने बताया कि व्रतधारी भक्तों के लिए विशेष फलाहार की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है और बाकी श्रद्धालुओं को तीनों समय के भोजन की व्यवस्था की गई है। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि 28, 29 व 30 सितंबर को मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। 

मंदिर केवल आरती व भोग के लिए बंद किया जाएगा।  पुजारी व न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा ने बताया नवरात्रि में मंदिर प्रशासन की ओर से किए गए विशेष प्रबंधों से भक्तों को आसानी से दर्शन करने का अवसर मिल रहा है और नवरात्रों का यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow