आपदा प्रभावित क्षेत्र में घर-द्वार पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, दवाइयां और सेनेटरी पैड पहुँचा रही अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा : अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की लोकप्रिय स्वास्थ्य योजना अस्पताल , सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैन बाढ़ व बारिश प्रभावित धर्मपुर व थुनाग में घर-घर जाकर पीड़ित जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, दवाइयां, सेनेटरी पैड और अन्य राहत सामग्री पहुँचा कर उनका दर्द बाँटने का कार्य कर रही है

Jul 10, 2025 - 19:41
Jul 10, 2025 - 20:11
 0  7
आपदा प्रभावित क्षेत्र में घर-द्वार पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, दवाइयां और सेनेटरी पैड पहुँचा रही अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा : अनुराग ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  10-07-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की लोकप्रिय स्वास्थ्य योजना अस्पताल , सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैन बाढ़ व बारिश प्रभावित धर्मपुर व थुनाग में घर-घर जाकर पीड़ित जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, दवाइयां, सेनेटरी पैड और अन्य राहत सामग्री पहुँचा कर उनका दर्द बाँटने का कार्य कर रही है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के चलते काफी नुकसान हुआ है। कई लोग बेघर हो गए हैं तो वही कई मकान छतिग्रस्त हो गये हैं। 
बुरी तरह आपदा से प्रभावित कई स्थानों पर बुनियादी जरूरतों के अभाव को देखते हुए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल वैन लोगों के घर-द्वार जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, दवाइयां, सेनेटरी पैड और अन्य राहत सामग्री पहुंचा रही हैं। मंडी जिले के थुनाग व जंजैहली व धर्मपुर के दुर्गम ग्रामीण इलाकों में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल मेडिकल वैन पीड़ित परिवारों के घरों तक जाकर वितरित करने का काम कर रही हैं। आपदा पीड़ितों की हरसंभव सहायता हमारी प्राथमिकता है और साथ मिलकर पूरी एकजुटता के साथ हम हर आपदा पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा मेरे आग्रह पर प्रयास संस्था की अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित मंडी जिले के धर्मपुर व थुनाग में अपनी मोबाइल मेडिकल वैनों के माध्यम से राहत कार्यों में अपना सहयोग दे रही है। आपदा की इस घड़ी में हमारी मातृ शक्तियों को भी काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा माताओं-बहनों के सम्मान व सुरक्षा को बनाए रहने के लिए दवाओं के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा में सावधानी ही हमारा सबसे बड़ा बचाव है। कई जगहों पर सड़कें छतिग्रस्त होने, मकान ढह जाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मेरी हार्दिक संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। केंद्र सरकार हिमाचल के हर नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow