एचपीयू इंटर कॉलेज रेसलिंग में नालागढ़ पीजी कॉलेज का दबदबा ,  छात्रों ने 3 गोल्ड , छात्राओं ने 2 गोल्ड के साथ 2 सिल्वर पर किया कब्जा 

सुंदरनगर में आयोजित एचपीयू इंटर कॉलेज रेसलिंग मेन व वूमेन चैंपियनशिप 2024 में नालागढ़ पीजी कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कुल 3 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए, जबकि छात्राओं ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। पुरुष वर्ग में बलराम (65 किलोग्राम) , अजय (70 किलोग्राम), सूरज (80 किलोग्राम) में गोल्ड मेडल जीता

Dec 27, 2024 - 19:50
Dec 27, 2024 - 20:06
 0  5
एचपीयू इंटर कॉलेज रेसलिंग में नालागढ़ पीजी कॉलेज का दबदबा ,  छात्रों ने 3 गोल्ड , छात्राओं ने 2 गोल्ड के साथ 2 सिल्वर पर किया कब्जा 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  27-12-2024

सुंदरनगर में आयोजित एचपीयू इंटर कॉलेज रेसलिंग मेन व वूमेन चैंपियनशिप 2024 में नालागढ़ पीजी कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कुल 3 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए, जबकि छात्राओं ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। पुरुष वर्ग में बलराम (65 किलोग्राम) , अजय (70 किलोग्राम), सूरज (80 किलोग्राम) में गोल्ड मेडल जीता। 
जसप्रीत (86 किलोग्राम), आकाश (92 किलोग्राम), गौरव (125 किलोग्राम) ने  ब्रॉन्ज मेडल जीता , जबकि महिला वर्ग में खुशी (62 किलोग्राम), ईशा (57 किलोग्राम) ने गोल्ड मेडल और दीपा (50 किलोग्राम), पलक (53 किलोग्राम) ने सिल्वर मेडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के छात्रों ने ऑल ओवर ट्रॉफी और छात्राओं ने रनर-अप ट्रॉफी जीतकर कॉलेज का पूरे प्रदेश में मान बढ़ाया है। 
बलराम, खुशी और ईशा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने अन्य जिलों के खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने नशे से दूर रहकर खेल को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज की प्रधानाचार्य, अध्यापकों और कोच को दिया। 
कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज और असिस्टेंट प्रोफेसर दिवेश शर्मा ने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को हरसंभव सहायता और सुविधाएं प्रदान करता है ताकि वे अपनी खेल और शैक्षणिक उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर मेहनत करें। इस सफलता ने नालागढ़ पीजी कॉलेज को पूरे हिमाचल प्रदेश में गौरवान्वित किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow