सिरमौर के नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर युवती से किडनैपिंग और छेड़छाड़ के आरोप मामला सामनेवा आया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारी ने महिला थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.01.2025 को प्रातः समय 10:50 बजे जब वह नाहन शाखा में मौजूद थी, तो उसके मोबाइल पर शिक्षण संस्थान के निदेशक ने फोन किया कि वह नीचे सड़क पर आ जाएं , उन्हे गाडी में ओफिस के काम से जरजा जाना है

Jan 20, 2025 - 19:44
Jan 20, 2025 - 19:51
 0  336
सिरमौर के नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर महिला कर्मचारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-01-2025

जिला सिरमौर के एक नामी शिक्षण संस्थान के निदेशक पर युवती से किडनैपिंग और छेड़छाड़ के आरोप मामला सामनेवा आया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मचारी ने महिला थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.01.2025 को प्रातः समय 10:50 बजे जब वह नाहन शाखा में मौजूद थी, तो उसके मोबाइल पर शिक्षण संस्थान के निदेशक ने फोन किया कि वह नीचे सड़क पर आ जाएं , उन्हे गाडी में ओफिस के काम से जरजा जाना है। 
जिसके बाद वह नाहन शाखा से निदेशक की गाड़ी में बैठी तो संस्थान का निदेशक उसे बिरोजा फैक्ट्ररी से नीचे अपने ऑफिस न जाकर सीधा शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह पर ले गया तथा उक्त महिला कर्मचारी से अश्लील हरकतें करने लगा। महिला कर्मचारी ने बताया कि निदेशक इसे बार-2 शराब पीने के लिए बोल रहा था। वह काफी घबराई हुई थी, जिसने अपनी समझ से अपनी लाइव लोकेशन व मैसेज आदी अपने दोस्त को भेजे तथा अपनी मम्मी के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई। 
जिसके बाद उसने अपने घरवालो को सारी बात बताई। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि उक्त शिकायत पर संस्थान के निदेशक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिला थाना नाहन में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शिक्षण संस्थान के निदेशक को अभियोग में शामिल होने हेतु नोटिस भी जारी किया गया है, जो अभी तक शामिल अन्वेषण न हुआ है तथा अन्वेषण में शामिल न होने की स्थिति में उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow