किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने , नकदी फसलें उगाने और प्राकृतिक खेती को दिया जा रहा बढ़ावा : विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों-बागवानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने, नकदी फसलें उगाने तथा प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की आखिरी एवं दूरदराज पंचायत चनावग के हशकरधार में एक दिवसीय खंड स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के उपरांत किसान सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे

Nov 5, 2025 - 10:11
Nov 5, 2025 - 10:27
 0  2
किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने , नकदी फसलें उगाने और प्राकृतिक खेती को दिया जा रहा बढ़ावा : विक्रमादित्य सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-11-2025
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों-बागवानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने, नकदी फसलें उगाने तथा प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की आखिरी एवं दूरदराज पंचायत चनावग के हशकरधार में एक दिवसीय खंड स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के उपरांत किसान सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। 
प्राकृतिक खेती प्रदेश में 2018 में आरंभ की गई थी और 2018 से वर्तमान तक 2.22 लाख किसान प्राकृतिक खेती अपनाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती अपनाने के लिए अब तक 5.50 करोड़ खर्च किए जा चुके है जिससे लगभग 35 हजार किसानों को लाभ मिला है। जिला शिमला में 50 कलस्टर क्रियाशील है जिसके तहत जिला में 3734 हेक्टेयर भूमि प्राकृतिक खेती के अधीन लाई गई है जिसमें शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 540 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत कवर किया गया है। पंचायत क्षेत्र के विकास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान चनावग पंचायत के विकास के लिए लगभग 18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। 
उन्होंने हशकरधार में बंद हुए प्राथमिक स्कूल को पुनः खोलने के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि दूरदराज के बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावाग के ग्राउंड की दीवार लगाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जूड से खुराना संपर्क सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा हैंडओवर कर निर्माण किया जाएगा जबकि जुडला से हशकरधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़क बनाई जाएगी जिसका सर्वे एवं प्राक्कलन तैयार करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति बसंतपुर कर्म चंद, अध्यक्ष नगर परिषद सुन्नी प्रदीप शर्मा, मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपनिदेशक कृषि विभाग अजब नेगी, नायब तहसीलदार सुन्नी राकेश शर्मा, बीडीसी सदस्य मधु, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस दीपक शर्मा, अध्यक्ष किसान एडवाइजरी कमेटी बेसर दास हरनोट, प्रधान ग्राम पंचायत चनावग कृष्णा शर्मा, नेहरा प्रधान मीरा शर्मा, चलाहल प्रधान पूनम, थाची प्रधान लाजवंती शर्मा, हर्षिंग देवता कमेटी के सरपंच चेतराम, समस्त विभागों के अधिकारी, आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग किसान सम्मेलन में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow