प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैंकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Jan 19, 2025 - 17:56
Jan 19, 2025 - 18:41
 0  38
प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में लगी भीषण आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

न्यूज़ एजेंसी - प्रयागराज  19-01-2025

प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैंकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। 
जानकारी के अनुसार, महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्री करपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। घटना पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं। आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे गैस सिलेंडर के बाद एक करके ब्लास्ट करने लगे। आसमान में धुएं का गुबार उड़ते देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 
पचास से अधिक शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ रही है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं जा सका है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक  गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow