आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग , 52 यात्री थे सवार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले में कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी राजस्थान की एक डबल डेकर बस में आग लगने से एक की झुलसकर मौत हो गई है। जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर‌ शुक्रवार देर रात प्रयागराज महाकुंभ से लौटते हुए राजस्थान के श्रद्धालु की डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई ‌। आग की चपेट में आने से सोते हुए एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है

Feb 15, 2025 - 18:40
Feb 15, 2025 - 19:09
 0  26
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग , 52 यात्री थे सवार


न्यूज़ एजेंसी - फिरोजाबाद  15-02-2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले में कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी राजस्थान की एक डबल डेकर बस में आग लगने से एक की झुलसकर मौत हो गई है। जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर‌ शुक्रवार देर रात प्रयागराज महाकुंभ से लौटते हुए राजस्थान के श्रद्धालु की डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई ‌। आग की चपेट में आने से सोते हुए एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है। ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। 

जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं की एक डबल डेकर बस प्रयागराज कुंभ से वापस नागौर राजस्थान जा रही थी। तभी देर रात माइलस्टोन 41 के समीप बस में अचानक आग लग गई चालक ने तुरंत बस को रोक दिया । ‌आग को देखकर बस में अफरातफरी मच गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों भी आग की लपटे देखकर तुरंत आ गए और उन्होंने बस से यात्रियों को निकालने में बहुत मदद की। हादसे के समय बस में कुल 52 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तथा यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। 

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि राजस्थान की डबल डेकर बस में कुल 52 यात्री सवार थे। बस के अंदर एक यात्री पवन शर्मा (35) निवासी नागौर सोते रहने के कारण आग की लपेटों के वीच फंस गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।‌ बाकी सभी यात्रियों को बस से सकुशल निकाल लिया गया। आग‌ लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका‌ है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow