29 दिसंबर 2024 को होगी कैरियर अकादमी की CATSE LEVEL- 2 की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले कैरियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए 8 नवंबर को CATSE LEVEL-1 ( करियर अकैडमी टैलेंट सर्च एग्जाम ) परीक्षा सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों में 8 नवंबर को तथा 9 नवंबर को कैरियर अकादमी नाहन में आयोजित की गई थी । यह परीक्षा निशुल्क करवाई गई थी

Dec 27, 2024 - 19:27
 0  11
29 दिसंबर 2024 को होगी कैरियर अकादमी की CATSE LEVEL- 2 की परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-12-2024
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले कैरियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए 8 नवंबर को CATSE LEVEL-1 ( करियर अकैडमी टैलेंट सर्च एग्जाम ) परीक्षा सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों में 8 नवंबर को तथा 9 नवंबर को कैरियर अकादमी नाहन में आयोजित की गई थी । यह परीक्षा निशुल्क करवाई गई थी। आठवीं , दसवीं और बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों ने इस परीक्षा को दिया था। इस CATSE LEVEL -1 की परीक्षा में 4957 छात्रों ने भाग लिया था। 
CATSE LEVEL-1 के टॉप 3 विद्यार्थियों का CATSE LEVEL - 2 परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को 11:00 से 1:00 बजे तक करियर अकैडमी स्कूल जड़जा में होगा। इसके अतिरिक्त विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब , आरकेवीएन स्कूल संगड़ाह ,डीएवी नौहराधार , सीटेक कंप्यूटर सेंटर राजगढ़ होंगे। इस परीक्षा में टॉप 3 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा ।जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को टैब व 50% स्कॉलरशिप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्टफोन और 40% स्कॉलरशिप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्ट वॉच व 30% स्कॉलरशिप ,चतुर्थ व पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 20% स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। 
अध्यक्ष शिव शंकर राठी ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में छिपी प्रतिभा को उभारता है ताकि छात्र शिक्षा के क्षेत्र में उचित मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को करियर अकादमी स्कूल भविष्य में भी करवाता रहेगा। जिससे बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकाल कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। करियर अकैडमी स्कूल के समन्वयक मनोज राठी ने बताया कि इस प्रतिभा खोज का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को उचित अवसर प्रदान करना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow