वाहन चालकों को बताए यातायात नियम , रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा पर लगाया  जागरूकता शिविर

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आज सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोड सेफ्टी क्लब एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिला के बस, ट्रक, ऑटो एवं ई रिक्शा यूनियनों के चालकों समेत पदाधिकारियों ने भाग लिया

Jan 18, 2026 - 20:03
 0  2
वाहन चालकों को बताए यातायात नियम , रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा पर लगाया  जागरूकता शिविर

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-01-2026
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में आज सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोड सेफ्टी क्लब एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिला के बस, ट्रक, ऑटो एवं ई रिक्शा यूनियनों के चालकों समेत पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मीडिया से बात करते हुए रोड सेफ्टी क्लब पांवटा साहिब के अध्यक्ष भजन चौधरी ने बताया कि रोड सेफ्टी क्लब का यहां 260 वां जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे ट्रक बस ऑटो ई रिक्शा चालक भाग लेने पहुंचे हैं शिविर में यातायात नियमों के प्रति जानकारी देने के साथ विभिन्न नियमों एवं कानून के प्रति भी चालकों को जागरूक किया जा रहा है । ताकि हरिपुरधार बस हादसे जैसी घटनाएं भविष्य में पेश न आए। 
उधर मीडिया से बात करते हुए आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि आज के समय में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने वाहन चालकों समेत लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए यातायात नियमों की पालना करने का आवाहन किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow