52 गांवों का भ्रमण करेंगे जाहरवीर गुग्गा पीर , नौ अगस्त को निकलेगी पीर की छड़ी
शिलाई के 52 गांवों की आस्था के प्रतीक जाहरवीर गुग्गा पीर का पौराणिक धार्मिक जिला स्तरीय गुगाल मेला इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की शुरुआत के लिए गुग्गा पीर की छड़ी नौ अगस्त को मंदिर से अपनी खत (परिक्रमा) पर निकलेंगे। यह परिक्रमा एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें गुग्गा पीर 52 गांवों का भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 05-08-2025
शिलाई के 52 गांवों की आस्था के प्रतीक जाहरवीर गुग्गा पीर का पौराणिक धार्मिक जिला स्तरीय गुगाल मेला इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की शुरुआत के लिए गुग्गा पीर की छड़ी नौ अगस्त को मंदिर से अपनी खत (परिक्रमा) पर निकलेंगे। यह परिक्रमा एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें गुग्गा पीर 52 गांवों का भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। गुग्गा पीर की इस यात्रा और उसके बाद होने वाले गुगाल मेले को लेकर खत वासियों में काफी उत्साह है। खत वासी बेसब्री से देवता आने का इंतजार कर रहे हैं। सभी को नौ अगस्त का इंतजार है जब गुग्गा पीर अपनी यात्रा पर निकलेंगे। गुग्गा पीर का यह वार्षिक भ्रमण भक्तों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है।
What's Your Reaction?

