मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था ने फतेहपुर में महिलाओं को वितरित किए फलदार पौधे

मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा पांवटा साहिब उपमंडल के फतेहपुर गांव में एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से फलदार पौधे वितरित किए गए

Aug 5, 2025 - 17:44
 0  5
मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था ने फतेहपुर में महिलाओं को वितरित किए फलदार पौधे


यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-08-2025


मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा पांवटा साहिब उपमंडल के फतेहपुर गांव में एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से फलदार पौधे वितरित किए गए। 

संस्था के निदेशक डॉ.अनुराग गुप्ता , अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा वालंटियर संजीव कुमार ने महिलाओं को आम , अमरूद , नींबू , आंवला , जामुन , इमली आदि के पौधे भेंट किए और साथ ही उन्हें इन पौधों की देखरेख व नियमित सिंचाई के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आंगन व खेतों को फलों से भरपूर करना भी रहा। 
इस अवसर पर संस्था से निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता , अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा वालंटियर संजीव कुमार व अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता लाने के साथ-साथ प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow