यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-09-2025
भाजपा के प्रदेश के प्रवक्ता विनय गुप्ता ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से हिमुंडा का डिविजनल कार्यालय शिफ्ट करने पर प्रदेश सरकार की घेराबंदी की है और आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा सिर्फ चहेतो को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। विनय गुप्ता जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने करीबी मंत्री को लाभ पहुंचाने के मकसद से हिमुडा के सालों से नाहन में चल रहे डिविजनल कार्यालय को घुमारवीं भी शिफ्ट किया गया है जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार द्वारा राजनीतिक दृष्टि से सरकारी कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जिन वायदों को लेकर सत्ता में आई थी वह वायदे पूरे नहीं हो पाए है। सरकार में बैठे लोगों को सिर्फ अपनों की चिंता सता रही है। विनय गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार ने युवाओं के साथ वायदा खिलाफी की जा रही है।
सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में सृजित पदों को खत्म किया जा रहा है और अकेले हिमुंडा में एक साथ 347 पदों के साथ-साथ मुख्य अभियंता के पद को भी खत्म किया गया। जो बेहद निंदनीय फैसला है। उन्होंने कहा कि सालाना युवाओं को एक लाख रोजगार देने का वायदा कांग्रेस ने किया था , मगर अब सभी प्रदेश के बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है और प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।