एचआईवी एड्स पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में  25 नवंबर को गर्ल राजकीय माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं भरठेण , नालटी , ककडयार , ताल , जोलसपड़ , कोट , मैड , झिरालरी व बाल राजकीय माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर द्वारा भाग लिया गया

Nov 25, 2024 - 18:40
 0  5
एचआईवी एड्स पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले नकद पुरस्कार 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-11-2024

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में  25 नवंबर को गर्ल राजकीय माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं भरठेण , नालटी , ककडयार , ताल , जोलसपड़ , कोट , मैड , झिरालरी व बाल राजकीय माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर द्वारा भाग लिया गया l इस मौके पर एचआईवी एड्स पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई. जिसका संचालन प्रवक्ता दलीप चंद , नीलम पटियाल , वंदना शर्मा व राजेंद्र शर्मा द्वारा किया गया l 
इस प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला मैड की टीम को प्रथम, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोलसप्पड़ को द्वितीय, राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरठेण को तृतीय तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नालटी को चतुर्थ स्थान पर आंका गया l इन विजेता टीमों के लिए क्रमशः 3000, 2000, 1300 व 700 के पुरस्कार की घोषणा की गई l इस अवसर पर  ज़िला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए एचआईवी एड्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान की l 
उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आवाहन करते हुए कहा की वे अपने जीवन में परिश्रम व् मेहनत करते हुए लगातार आगे बढ़ें और अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें l इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने भी अपने विचार रखे व पाठशाला में इस आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया l इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से बीसीसी कॉर्डिनेटर सलोचना व इन पाठशालाओं से शामिल अध्यापक वर्ग में देवेंद्र चंदेल , मदन लाल , मीनू ठाकुर , सुरेश कालिया , सविता कुमारी , नीतिका डोगरा सुनैना , कंचन बाला भी उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow