यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-11-2024
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी सहभागिता निभाने जा रहा है। MY Bharat Portal (
https://mybharat.gov.in) जो भारत सरकार के युवा मामले विभाग की ओर से शुरू किया गया एक प्लेटफार्म है। पोर्टल पर उपलब्ध एक प्रमुख अवसर विकसित भारत युवा नेता संवाद , अर्थात् पुनः परिकल्पित ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2025’ से संबंधित है। इस महोत्सव की एक महत्वपूर्ण विशेषता ‘’विकसित भारत चैलेंज‘’ है, जिसमें एक प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन खंड और एक विज़न डेक का विकास शामिल है। इस बहु-स्तरीय चुनौती के माध्यम से चुने गए युवाओं को 11 और 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के संवाद के दौरान सीधे माननीय प्रधानमंत्री के सामने विकसित भारत के अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस चुनौती चरण 1, यानी विकसित भारत प्रश्नोत्तरी 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 तक MY Bharat Portal पर सभी युवाओं (15-29 वर्ष की आयु) के लिए उपलब्ध है। छात्र ‘’विकसित भारत चैलेंज’’ में पंजीकरण करेंगे। पहले डिजिटल रहने वाले इस चरण में विकसित भारत क्विज़ (प्रारंभिक): व्यक्तिगत प्रतिभागी सामान्य ज्ञान और भारत की उपलब्धियों पर एक ऑनलाइन क्विज़ में भाग लेंगे। यह एक सामान्य प्रश्नोत्तरी रहेगी। रैंक सूची नवंबर में घोषित की जाएगी, इसमें भी प्रोत्साहन स्वरूप ऑनलाइन भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वहीं चरण 2 डिजिटल रहेगा। 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस चरण में निबंध लेखन रहेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी “विकसित भारत”के तहत 1,000 शब्दों का निबंध प्रस्तुत करेंगे। परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इसमें भी प्रोत्साहन स्वरूप संबंधित प्राधिकारी से प्रशंसा पत्र मिलेगा। चरण 3 के तहत विकसित भारत पीपीटी चैलेंज ( 20 दिसंबर-26 दिसंबर) तक चलेगा। इसमें प्रत्येक ट्रैक से 100 चयनित उम्मीदवारों को राज्य दौर के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
प्रत्येक राज्य अपने-अपने ट्रैक से शीर्ष 4 प्रतिभागियों का चयन करेगा, जो राज्य की टीम का हिस्सा बनेंगे। प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए प्रत्येक थीम में आनुपातिक रूप से टीमें भेजेगा। आकार के आधार पर प्रति राज्य 10-20 टीमें भेजी जाएंगी। प्रोत्साहन स्वरुप सांसद/मुख्यमंत्री से प्रशंसा पत्र मिलेगा। चरण 4 के तहत विकसित भारत चैंपियनशिप (राष्ट्रीय युवा महोत्सव) का ‘’11 जनवरी को एलिमिनेशन राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें फाइनल के लिए शीर्ष टीमों का चयन किया जाएगा। ये शीर्ष टीमें 12 जनवरी को प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगी। इसमें प्रोत्साहन स्वरूप प्रधानमंत्री से प्रशंसा पत्र मिलेगा। इसी के तहत पूर्ण सत्र और पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उद्घाटन, मध्य सत्र और समापन समारोह के दौरान पूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रभावशाली राष्ट्रीय और वैश्विक नेताओं की भागीदारी होगी।
साथ ही माननीय प्रधानमंत्री का भव्य पूर्ण सत्र भी शामिल होगा। वहीं विकसित भारत प्रदर्शनी- विजन@2047 के तहत राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विकसित भारत प्रदर्शनी में राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों की युवा-केंद्रित पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे युवाओं को अवसरों का पता लगाने और भारत के विकसित भारत विजन को आकार देने वाले हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए इंटरैक्टिव अनुभव मिलेंगे।'विकास भी विरासत भी' थीम पर आधारित एक भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रकाश और ध्वनि शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और नृत्य प्रदर्शन शामिल होंगे।