पौंग डैम से फिर छोड़ा जाएगा 75 हजार क्यूसिक पानी, अलर्ट मोड पर बीबीएमबी और स्थानीय प्रशासन
पौंग डैम से लगातार 14वें दिन भी पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। बीबीएमबी और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार डैम का जलस्तर 1383.02 फीट दर्ज किया गया है। डैम में पानी की आवक 74 हज़ार क्यूसेक से अधिक रही और करीब 59 835 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है
पौंग डैम से लगातार 14वें दिन भी पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। बीबीएमबी और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार डैम का जलस्तर 1383.02 फीट दर्ज किया गया है। डैम में पानी की आवक 74 हज़ार क्यूसेक से अधिक रही और करीब 59 835 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीबीएमबी ने प्रशासन को अवगत करवा दिया है कि डैम में पानी की बढ़ती क्षमता को देखते हुए बुधवार को 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, जिससे अब निचले क्षेत्रों की जनता के हाथ-पैर फूलने शुरू हो गए हैं, वहीं प्रशासन ने आपदा से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
What's Your Reaction?

