न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 19-08-2025
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपित चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। विपक्ष के उम्मीदवार के ऐलान के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह उपराष्ट्रपति पद का चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस पर सहमत हैं। यही कारण है कि हमने बी. सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। उनका मुकाबला राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया है। उनका मुकाबला एनडीए गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन से होगा। इंडिया गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सभी पार्टियों ने सहमति से उनके नाम को फाइनल किया है।
विपक्ष का कहना है कि, वो संघ से जुड़े व्यक्ति को लाए हैं, हम सुप्रीम कोर्ट से आए व्यक्ति को सामने ला रहे हैं। यह नाम विपक्ष की तमाम शर्तों पर खरा उतरता है। बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ था। वे भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में एक कृषि परिवार में हुआ। उस्मानिया विश्वविद्यालय में विधि के छात्र रहे रेड्डी ने 27 दिसंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में अपना पंजीकरण कराया। उन्होंने हैदराबाद में बने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट और दीवानी मामलों की प्रैक्टिस की। रेड्डी ने 1988-90 के दौरान उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में भी काम किया। उन्होंने सन 1990 में छह महीने के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता के रूप में भी काम किया।
वह उस्मानिया विश्वविद्यालय के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील भी रहे। उन्हें दो मई, 1995 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह पांच दिसंबर 2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। वर्ष 2007 से 2011 तक उन्होंने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दी और आठ जुलाई, 2011 को सेवानिवृत्त हुए। बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और मतदान नौ सितंबर को कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन कराई जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के निर्वाचन मंडल में राज्यसभा सभी सदस्य और लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। निर्वाचक मंडल में राजग के समर्थन सदस्यों का बहुमत है।