यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 03-10-2025
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के स्थापना दिवस के मौके पर एम्स बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एम्स जैसे विश्व स्तरीय संस्थान का खुलना किसी सपने के सच होने जैसा है। यह संस्थान एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैश होकर हिमाचल वासियों की स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा है। यहां नित नई तकनीकी और सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है। आज एम्स सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं देश भर के चिकित्सा और संस्थानों में अग्रणी है और नई चिकित्सा , शोध और तकनीकी के क्षेत्र में नए आयाम भी स्थापित कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में एम्स का सपना अगर साकार हो सका है तो इसके पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति लगाव और दूरदर्शिता तथा उस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रयासों फल है।
यह प्रोजेक्ट हमेशा से जेपी नड्डा के दिल के काफी करीब रहा है। इस संस्थान के लिए जमीन तलाशने से लेकर अन्य सुविधाओं की बहाली में हमेशा जेपी नड्डा उत्सुक रहते थे। जयराम ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के समय को याद करते हुए कहा कि मेरा दिल्ली का कोई ऐसा दौरा नहीं था जब मेरी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से एम्स को लेकर मुलाकात न होती हो और जेपी नड्डा द्वारा एम्स के निर्माण से जुड़ी जानकारियां न ली जाती हों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा ना होती हो। अपने शिलान्यास के समय से अभी तक हमेशा इस संस्थान को कुछ न कुछ देने और सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। एम्स जैसी सुविधा के चलते ही आज हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने एम्स निर्माण के समय की तमाम घटनाओं को इस संबोधन के दौरान याद किया। किस तरीके से एम्स को हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके।
जिससे निश्चित समय में यह संस्थान बन कर तैयार हो और यहां आने वाले मरीज उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। एम्स के निर्माण के समय ही पूर्व सरकार ने 100 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्थापित की। जिससे यहां पेयजल की समस्या न उत्पन्न होने पाए। इसी तरह से भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा भूमि अधिग्रहण करने विभिन्न प्रकार की कानूनी और तकनीकी समस्याओं के समाधान में हमारी सरकार ने पूरी तत्परता दिखाई। इतनी कठिन चुनौतियों के बाद भी यह परियोजना आज हिमाचल वासियों की सेवा कर रही है तो उसके पीछे सिर्फ एक वजह है कि यह प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिल के बेहद करीब था। उनका एक-एक चीज को लेकर तत्पर रहना हिमाचल में एम्स जैसे सपने के सच होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस सुअवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों और अध्ययन कर रहे चिकित्सा प्रशिक्षुओं को और एम्स प्रशासन के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को राज्य कर अंश के अग्रिम भुगतान के रूप में 843 करोड़ रुपए देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को हर प्रकार की सहूलियत हो इसके लिए केंद्र सरकार हमेशा प्रयास रहती है। हिमाचल प्रदेश को केंद्र द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाता है। हर मुसीबत के समय केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी रहती है लेकिन हिमाचल सरकार सिर्फ केंद्र सरकार को कोसने का काम करती है। केंद्र द्वारा अग्रिम भुगतान भले किया गया है लेकिन हिमाचल के नेता इस सहयोग के बदले भी आभार जताने की जगह किसी न किसी प्रकार केंद्र को कोसने देने के बहाने खोज लेंगे।
सरकार का यह रवैया बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देशवासियों को कुल 1.20 लाख करोड़ की सौगात दी गई है। इसी बैठक में देश भर में 57 केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई। जिसमें से दो केंद्रीय विद्यालय हिमाचल के कोटखाई और पांवटा साहिब में भी खोले जाएंगे। उन्होंने केंद्र की हर नीति में हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।