ऑन द जॉब ट्रेनिंग के तहत सुरला स्कूल के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज नाहन में ली ट्रेनिंग

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला के वोकेशनल विषय के बच्चों की मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा तीन दिवसीय हेल्थ केयर पर आधारित प्रशिक्षण संपन्न हो गई। इस दौरान बच्चों को सीपीआर और फर्स्ट एड के अलावा स्वास्थ्य उपचार से जुड़ी संबंधी अहम जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल के 33 से छात्र-छात्राओं न 3 हिस्सा लिया स्कूल के शिक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि इस ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान बच्चों ने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की है

Jan 17, 2026 - 19:41
 0  2
ऑन द जॉब ट्रेनिंग के तहत सुरला स्कूल के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज नाहन में ली ट्रेनिंग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-01-2026
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला के वोकेशनल विषय के बच्चों की मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा तीन दिवसीय हेल्थ केयर पर आधारित प्रशिक्षण संपन्न हो गई। इस दौरान बच्चों को सीपीआर और फर्स्ट एड के अलावा स्वास्थ्य उपचार से जुड़ी संबंधी अहम जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल के 33 से छात्र-छात्राओं न 3 हिस्सा लिया स्कूल के शिक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि इस ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान बच्चों ने स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की है। 
 जिसमें मुख्य रूप से दुर्घटना के बाद कैसे किसी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया जा सकता है और कैसे किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है इस संबंध में बच्चों ने यहां पर विस्तृत तौर पर जानकारी प्राप्त की ताकि आवश्यकता पड़ने पर इस जानकारी का ल इस्तेमाल किया जा सके। ऑन जॉब ट्रेनिंग पर पहुंचे स्कूली छात्रों ने बताया कि फीमेल दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज की विभिन्न वार्डों में उपचार से जुड़ी जानकारी हासिल की है। 
जिसने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से जुड़े लोगों द्वारा बताया गया कि अस्पताल के भीतर किस तरीके से मरीजों का इलाज किया जाता है और इस दौरान किन-किन सावधानियों को बढ़ाने की आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां पर गाज पीस बनाना, पर्सनल हाइजीन, सीपीआर और फर्स्ट एड संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow