कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक ट्रक से 600 पेटी अवैध बियर बरामद
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना की सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने देर रात को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भवाना में एक ट्रक को 600 पेटी अवैध बियर
यंगवार्ता न्यूज़ - सुंदरनगर 20-01-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना की सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने देर रात को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भवाना में एक ट्रक को 600 पेटी अवैध बियर के साथ पकड़ा है। ट्रक पंजाब की तरफ से सुंदरनगर जा रहा था। बियर पंजाब सेल अंकित है।
मामले में पुलिस टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है, वहीं ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में जांच जारी है। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव राज,मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, आरक्षी हरीश और गृह रक्षक ईश्वर दास ने अवैध बियर से भरे ट्रक को पकड़ा है।
What's Your Reaction?