जांच में खुलासा :जींद से गिरफ्तार दोनों भाई दस हजार में दूसरे राज्यों से शिमला पहुंचाते थे चिट्टा 

प्रदेश में नशे का करोबार बढ़ता जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। वहीं पंजाब के जींद से गिरफ्तार चिट्टा तस्कर दोनों भाई संदीप शाह के लिए आठ से दस हजार रुपये में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से शिमला  चिट्टा पहुंचाने का काम करते थे

Mar 6, 2025 - 11:43
 0  113
जांच में खुलासा :जींद से गिरफ्तार दोनों भाई दस हजार में दूसरे राज्यों से शिमला पहुंचाते थे चिट्टा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-03-2025

प्रदेश में नशे का करोबार बढ़ता जा रहा है। जिससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। वहीं पंजाब के जींद से गिरफ्तार चिट्टा तस्कर दोनों भाई संदीप शाह के लिए आठ से दस हजार रुपये में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से शिमला  चिट्टा पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह खुलासा किया है। 

जांच में पता चला है कि आरोपी कई सालों से शाह के लिए नशा तस्करी का काम कर रहे थे। मामले में और सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच में कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें चिट्टे को पुड़िया में पैक करके छिपाया जाता था। दोनों आरोपियों को अदालत ने 8 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पुलिस आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है, जिससे उनके और शाह के बीच लेनदेन का खुलासा हो सके। अजय उर्फ गांधी और आशीष उर्फ मनीष उर्फ गोस्वामी उर्फ रावण दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने संदीप शाह और सैमुअल उर्फ मार्क की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आए सामने आए तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की है। 

शिमला में नशा तस्करी के नेटवर्क में गिरफ्तार नाइजीरियन सैमुअल को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। पता चला है कि आरोपी त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में अगरतला से फिरोजपुर जा रहा था। इस दौरान पुलिस की टीम उसका लगातार पीछा करती रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow