धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में माैसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश शुरू
प्रदेश के कई भागों में माैसम बिगड़ने के आसार हैं। धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर माैसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-09-2025
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम बिगड़ने के आसार हैं। धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर माैसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, बारिश से धान की फसल की कटाई प्रभावित हुई है। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 2 अक्तूबर तक माैसम शुष्क रहने की संभावना है। 4 अक्तूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।
इसके प्रभाव से राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर 4 से 6 अक्तूबर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान अंधड़ चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। 6 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
What's Your Reaction?






