यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 20-03-2025
दिवंगत चीफ इंजीनियर विमल नेगी को गुुरुवार को उनके पैतृक गांव कटगांव में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग स्वर्गीय विमल नेगी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। प्रशासन की तरफ से अंतिम यात्रा में डीसी किन्नौर अमित कुमार शर्मा, एसडीएम निचार नारायण चौहान सहित भारी संख्या में कर्मचारी और लोग पहुंचे।
उधर, बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने स्व.विमल नेगी की मृत्यु के मामले में कहा है कि राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कर्मचारियों, अभियंताओं व पेंशनर्स ने गत वर्ष जनवरी माह में लगातार 11 दिन तक जिन अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था। उन अधिकारियों की कार्यशैली कितनी दमनात्मक व तानाशाही पूर्ण है, इस बात की पुष्टि विमल नेगी के साथ जो कुछ हुआ उससे हो जाती है। उनकी धर्मपत्नी का जो बयान है, उससे पता चल रहा है कि इन अधिकारियों का व्यवहार कैसा है।
खरवाड़ा ने अपने बयान में कहा कि गत वर्ष संघर्ष के बाद 18 जनवरी को प्रदेश सरकार के साथ ज्वाइंट फ्रंट के प्रतिनिधियों से हुई बैठक भी बेनतीजा रही, क्योंकि इन अधिकारियों द्वारा सरकार के समक्ष विद्युत कर्मचारियों व विद्युत बोर्ड लिमिटेड का पक्ष नकारात्मक रूप से पेश किया गया। इनकी वजह से ही न बिजली कर्मचारियों को ओपीएस मिला , न कोई दूसरा मामला हल हुआ। खरवाड़ा ने कहा कि जब यह अधिकारी विद्युत बोर्ड लिमिटेड में रहे तो इनका ध्यान विद्युत बोर्ड लिमिटेड को कमजोर करना और उसकी सम्पतियों का हस्तांतरण करने में ही लगा रहा। कर्मचारियों का पक्ष सुनना और उनकी समस्याओं का निदान करना इनकी आदत में ही शुमार नहीं है।