पांगी वासियों का दैनिक जीवन कठिनाइयों से भरा,घाटी में लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं न के बराबर :डाॅ सिकंदर
राज्य सभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान डाॅ. सिकंदर ने जिला चंबा की अति दुर्गम घाटी पांगी के चैहणी जोत में सुरंग निर्माण को लेकर चर्चा की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-03-2025
राज्य सभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान डाॅ. सिकंदर ने जिला चंबा की अति दुर्गम घाटी पांगी के चैहणी जोत में सुरंग निर्माण को लेकर चर्चा की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
सिकंदर कुमार ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पांगी वासियों का दैनिक जीवन काफी कठिनाइयों से भरा है। इस घाटी में लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं न के बराबर हैं। वहां न तो सड़कों की हालत अच्छी है और न ही वहां कोई उचित स्वास्थ्य सुविधा है, जिससे उन्हें अपने कार्यों को करवाने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए चंबा मुख्यालय आना पड़ता है।
सर्दियों में यहां के हालात और भी विकट हो जाते हैं क्योंकि पांगी घाटी पहुंचने के लिए लगभग 15,000 फीट ऊंचे साच पास से होकर आना पड़ता है जोकि भारी बर्फबारी के कारण साल के छह महीने बंद रहता है। ऐसी स्थिति में यदि पांगी वासियों को चंबा आना हो तो वाया जम्मू या फिर लाहौल-स्पिति, अटल टनल रोहतांग, मनाली, कुल्लू होते हुए 500-700 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है जो पांगी के लोगों के लिए जहां काफी महंगा साबित होता है ,
वहीं उनका समय भी अधिक लगता है। ऐसे में चैहणी जोत में सुरंग के बनने से यहां के लोगों का जीवन बेहतर हो सकेगा और वे साल के 12 महीने चंबा मुख्यालय से जुड़े रहेंगे। उन्होंने मांगपत्र के माध्यम से पांगी वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा करने आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मांगपत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए इस कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
गडकरी ने बताया कि वे स्वयं भी पांगी गए हैं और वहां की कठिन भोगौलिक परिस्थितियों से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को जल्द ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होनें कहा कि इस सुरंग के निर्माण से पांगी के लोगों का भी जीवन बेहतर होगा। साथ ही यह सुरंग देश की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी।
गौरतलब है कि गत 10 मार्च 2025 को भी राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने चैहणी जोत में सुरंग निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया था और वे लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास एवं प्रगति से जुड़े विभिन्न विषयों व मुद्दो को सदन में उठा रहे हैं।
What's Your Reaction?






