परिजनों के साथ चूड़धार यात्रा पर जा रहे व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा , मौके पर ही  मौत

जिला शिमला के चौपाल थाना के तहत चूड़धार यात्रा पर गए एक व्यक्ति की हृदयाघात के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार (44) पुत्र खैराती लाल निवासी दौलतपुर, पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक चौपाल में दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार राजेश परिवार संग चूड़धार यात्रा पर निकला था लेकिन काला बाग के समीप उसे दिल का दौरा पड़ गया। पत्नी ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी

Jun 16, 2024 - 19:48
 0  79
परिजनों के साथ चूड़धार यात्रा पर जा रहे व्यक्ति को पड़ा दिल का दौरा , मौके पर ही  मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-06-2024
जिला शिमला के चौपाल थाना के तहत चूड़धार यात्रा पर गए एक व्यक्ति की हृदयाघात के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार (44) पुत्र खैराती लाल निवासी दौलतपुर, पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक चौपाल में दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार राजेश परिवार संग चूड़धार यात्रा पर निकला था लेकिन काला बाग के समीप उसे दिल का दौरा पड़ गया। पत्नी ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। 
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राजेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सराहां के लिए आई एम्बुलेंस यहां वाहनों की भारी भीड़ के कारण जाम में करीब एक घंटे तक फंसी रही है। गौर हो कि आजकल चूड़धार यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे सराहां में चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों सहित श्रद्धालुओं ने पुलिस व प्रशासन से यहां व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का भी आह्वान किया है। 
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि चूड़धार यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना मेडिकल चैकअप जरूर करवा लें। यदि कोई व्यक्ति अस्वस्थ है तो यात्रा से परहेज करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow