पुलिस के हाथ लगे नशीली दवाओं के तस्कर , चौपाल क्षेत्र के पांच युवक गिरफ्तार

शिमला जिला के उपमंडल चौपाल में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 5 युवकों को दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से 38 शीशियां कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप की भी जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार चौपाल थाना पुलिस की एक टीम बाजार में गश्त पर निकली हुई थी

Jun 16, 2024 - 19:51
 0  46
पुलिस के हाथ लगे नशीली दवाओं के तस्कर , चौपाल क्षेत्र के पांच युवक गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-06-2024
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 5 युवकों को दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से 38 शीशियां कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप की भी जब्त की हैं। पुलिस के अनुसार चौपाल थाना पुलिस की एक टीम बाजार में गश्त पर निकली हुई थी। जब यह टीम शराब ठेके के पास पहुंची तो उसे सूचना मिली कि कुछ लोग नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। 
पुलिस टीम  तुरंत सुंदर सिंह बिल्डिंग पहुंची, जहां कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप की तस्करी कर रहे 5 युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में चिराग रमचाइक (25) पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव बागना, डाकघर व तहसील नेरवा, राकेश (31) पुत्र मंगत राम निवासी ग्राम चाड़च, डाकघर धबास व तहसील चौपाल, गुलशन (34) पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम बघार चौकी डाकघर धबास व तहसील चौपाल, पवन कुमार (25) पुत्र भगत राम निवासी गांव धार चांदना, डाकघर और तहसील कुपवी 
और निशांत (25) पुत्र किशोरी शर्मा निवासी ग्राम घोटाड़ी, डाकघर मधान व तहसील एवं थाना नेरवा के कब्जे से कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप की 38 शीशियां बरामद की। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow