महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये महीना , इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि पर लगी ब्रेक : सीईओ 

हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती और न ही इसमें नए लाभार्थी जोड़े जा सकते हैं

Mar 22, 2024 - 19:49
 0  149
महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये महीना , इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि पर लगी ब्रेक : सीईओ 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  22-03-2024
हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती और न ही इसमें नए लाभार्थी जोड़े जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के चलते लागू आचार संहिता में महिलाओं को 1500 रुपये अभी नहीं मिलेंगे। चुनाव आयोग के साफ निर्देश है कि जिस योजना या कार्य में नए लाभार्थियों को जोड़ा जाना है, उसे शामिल नहीं किया जा सकता। 
इस स्थिति में कांग्रेस सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान करने की घोषणा और योजना को अधिसूचित करने के बाद नए लाभार्थियों को 6 जून को आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही लाभ मिलेगा। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले दी अपनी गारंटियों के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का वादा किया था। 
लाहौल-स्पीति से 25 फरवरी को इस योजना को शुरू करने के बाद सभी जिलों में इसे लागू करने को स्वीकृति प्रदान की थी। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्यारी बहना योजना को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग से कोई पत्र नहीं आया। निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान किसी भी नई योजना की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती न ही नए लाभार्थी जोड़े जा सकते हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow