हिमाचल दिवस को लेकर शिमला के रिज मैदान में तैयारियां शुरू, परेड में 14 टुकड़ियां होंगी शामिल 

15 अप्रैल को मनाए जाने वाले हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शिमला के रिज मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस सहित कुल 14 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी

Apr 13, 2024 - 17:47
 0  10
हिमाचल दिवस को लेकर शिमला के रिज मैदान में तैयारियां शुरू, परेड में 14 टुकड़ियां होंगी शामिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-04-2024

15 अप्रैल को मनाए जाने वाले हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शिमला के रिज मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार कार्यक्रम के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस सहित कुल 14 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी, जिनकी रिहर्सल चल रही है।

पुलिस और होमगार्ड बैंड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम खासे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आचार संहिता के चलते इस बार दूसरे राज्यों की टुकड़ियां परेड में हिस्सा नहीं लेंगी। राज्यपाल शिव शंकर शुक्ल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर रिज मैदान में परेड की रिहर्सल चल रही है। प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ताकि लोगों को असुविधा न हो। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी सहित पुलिस और होमगार्ड बैंड की 14 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow