पेयजल समस्या से परेशान फुराड़-चियाली के ग्रामीण पहुंचे जलशक्ति विभाग के कार्यालय 

शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत टटियाना के फुराड़ - चियाली निवासी पेयजल लाइन से छेड़छाड़ के चलते पेयजल समस्या से परेशान है , जिसके चलते आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा , जिसमें मांग की गई है कि फुराड़ - चियाली निवासियों के लिए जो पाइपलाइन  घेलाव से भुइयोग से फुराड़ - चियाली तक आ रही है

Jan 6, 2025 - 17:45
 0  10
पेयजल समस्या से परेशान फुराड़-चियाली के ग्रामीण पहुंचे जलशक्ति विभाग के कार्यालय 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  06-01-2024
शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत टटियाना के फुराड़ - चियाली निवासी पेयजल लाइन से छेड़छाड़ के चलते पेयजल समस्या से परेशान है , जिसके चलते आज ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा , जिसमें मांग की गई है कि फुराड़ - चियाली निवासियों के लिए जो पाइपलाइन  घेलाव से भुइयोग से फुराड़ - चियाली तक आ रही है। 
इस पाइपलाइन के साथ भुइयोग के कुछ लोग छेड़खानी कर रहे हैं और पेयजल का पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। फुराड़ - चियाली निवासी जियाराम , लिखे राम , अमर सिंह , जगत राम , हुकमी राम ,  सालकू राम और और दीपचंद आदि ने बताया कि पिछले कई महीनो से फुराड़ - चियाली के लिए आने वाली पाइपलाइन के साथ भुइयोग के लोगों द्वारा छेड़खानी की जा रही है। 
ग्रामीणों ने बतया कि पेयजल पाइप को बीच में ही तोड़कर इसके पानी को फसलों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसके चलते फुराड़ - चियाली  वासी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए , साथ ही फुराड़ - चियाली के लिए एक अलग से लाइनमैन दिया जाए ताकि पेयजल की नियमित आपूर्ति बनी रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow