यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-10-2025
अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में मरीजों और प्रबंधन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भवन और स्टाफ की कमी से पहले ही अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है। अब एक साथ 16 रेजिडेंट (एसआर) डॉक्टरों के तबादले के आदेश आने के बाद अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लड़खड़ा सकती है।
दरअसल, सरकार और विभाग की ओर से हाल ही में मेडिकल कॉलेज नाहन में तैनात 16 रेजिडेंट डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा रेडियोलॉजी और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर है ऐसे में इन डॉक्टरों के तबादले के बाद यहां स्वास्थ्य सेवा सेवाओं पर असर पड़ सकता है और इन बादलों को रुकवाने की मांग की जा रही है। वही इस बारे में विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि 16 चिकित्सकों के तबादला आदेश रुकवाने के प्रयास किया जा रहे थे।
इस बारे में स्वास्थ्य सचिव से बात की गई है। उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वही अजय सोलंकी ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्द मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है जिसे जल्द खुलासा होगा।