यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-10-2025
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार पर युवाओं की अनदेखी और वायदा खिलाफी के आरोप लगाए। मोर्चा के सिरमौर जिला अध्यक्ष अरुण चौहान जिला मुख्यालय नाहन में आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे। अरुण चौहान ने कहा कि चुनावी समय में प्रदेश के युवाओं से कांग्रेस द्वारा किया गया था कि पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार हिमाचल के युवाओं को दिए जाएगा साथ ही प्रदेश में नियमित आधार पर भर्तियां की जाएगी मगर युवाओं से किया यह वायदा मौजूदा सरकार पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के भीतर हजारों की संख्या में युवा नौकरी के लिए परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। मगर सरकार ना तो कोई परीक्षा आयोजित करवा पा रही है।
अरुण चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि नियमित भर्ती न कर प्रदेश में वन मित्र , बिजली मित्र , आपदा मित्र जैसी बैकडोर एंट्रिया आउटसोर्स के जरिए की जा रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने न केवल युवाओं के साथ बल्कि महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ भी झूठे वायदे कर बहुत बड़ा धोखा किया है। भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरुण चौहान ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभार जताया। अरुण चौहान ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उद्योग मंत्री ने पिछले तीन वर्षों में शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में दर्जनों संस्थान बंद तो किए हैं लेकिन एक भी नया संस्थान वर्तमान सरकार नहीं खोल पाई है। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन चौहान बताएं कि पिछले 3 वर्षों में उन्होंने जिला सिरमौर के लिए क्या कार्य किए हैं।
अरुण चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां आम और किसान परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को भी तवज्जो दी जाती है। उन्होंने कहा कि वह किस परिवार से संबंध रखते हैं बावजूद भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जिला युवा मोर्चा की कमान सौंपी है। अरुण चौहान ने बताया कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी , विधायक रीना कश्यप , पूर्व विधायक शिलाई निर्वाचन क्षेत्र बलदेव तोमर , सांसद सुरेश कश्यप , पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार गुप्ता , भाजपा के जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता और नारायण सिंह आदि नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
अरुण चौहान ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन करना है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा वोट चोरी की मुहीम चलाई गई है , लेकिन वास्तव में कांग्रेस ने ही युवाओं महिलाओं और किसानों का वोट चोरी किया है। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री अश्वनी कुंडलस , जिला सचिव विक्की पंवार , मंडल अध्यक्ष नाहन यशपाल शर्मा , मंडल अध्यक्ष कटासन मंडल हिमांशु कुंडलस , कपिल धीमान और विक्रम मौजूद रहे।