मंडी : बीते 20 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे तीन गांव के बाशिंदे   

प्रदेश के जिला पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत स्योग के तीन पीपल गांव के बाशिंदे बीते 20 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे

Jun 16, 2024 - 16:33
 0  22
मंडी : बीते 20 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे तीन गांव के बाशिंदे   

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     16-06-2024

प्रदेश के जिला पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत स्योग के तीन पीपल गांव के बाशिंदे बीते 20 दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि इस गांव के लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन पानी की स्कीमें हैं लेकिन तीनों जबाव दे गई हैं।

ग्रामीणों को अब 5 किमी दूर जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। तीन पीपल गांव में करीब 200 घर हैं और यहां 500 से अधिक की आबादी इन दिनों पानी की समस्या से बेहाल है। 

स्थानीय निवासी सुशीला पाठक, रमेश चंद और रीता देवी ने बताया कि बीते 20 दिनों से उन्हें पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। नलकों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही और पांच किमी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इन्होंने विभाग से भी इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। 

पंचायत समिति सदस्य खेम सिंह ने बताया कि तीन पीपल गांव के लिए पानी की तीन-तीन स्कीमें हैं। वर्ष 1997 में यहां एक हैंडपंप स्थापित किया गया था। मोटर लगाकर इससे पानी निकाला जाता था और आसपास के लोग भी यहां से पानी ले जाते थे, लेकिन अब यह सूख गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow