नाहन के झमिरिया के नजदीक जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

प्रदेश के सिरमौर जिला जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती ग्राम पंचायत सैन की सैर में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां लोगों ने रामाधौण सड़क पर जंगल में एक पेड़ से लटके हुए युवक व युवती के शवों को देखा

Jun 16, 2024 - 16:28
 0  268
नाहन के झमिरिया के नजदीक जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     16-06-2024

प्रदेश के सिरमौर जिला जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती ग्राम पंचायत सैन की सैर में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां लोगों ने रामाधौण सड़क पर जंगल में एक पेड़ से लटके हुए युवक व युवती के शवों को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन भेज दिया गया है। 
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। 

इसके अलावा जांच के लिए राज्य फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार शव काफी क्षत विक्षत हालत में मिले हैं, जिनमें से बदबू फैली है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई दिन पहले उनकी मौत हुई है। क्षत विक्षत हालत में होने के चलते शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

फिलहाल मामले को आत्महत्या के नजरिए से देखा जा रहा है और क्यास लगाए जा रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow