सोलन में 19 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित  

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 33 के.वी. कण्डाघाट फीडर से संचालित कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Jun 16, 2024 - 16:19
 0  17
सोलन में 19 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     16-06-2024

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 33 के.वी. कण्डाघाट फीडर से संचालित कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि 19 जून, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक कण्डाघाट, सिरीनगर, धाली, पलेच, सलुमणा, जदारी, डोलग, परोंथा, देढ़घराट, मेहली, माही, सनेच, कोहारी, वाकनाघाट, क्यारीघाट, कवारग, शालाघाट, कैथलीघाट, बीशा, छोवशा, डुमैहर, बाशा, कदौर, गरू, पावघाट, कून, आंजी, सुनारा, साधुपुल, कलहोग, दोची, सोनाघाट, सैंज, कोटला, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, दधील, आल्मपुर, जनेड़घाट, टिक्कर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किन्हीं अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow