निष्कासित विधायक काले नाग, उन्हें दूध पिलाने वाले व बीन बजाने वाले कौन : भाजपा

पिछले कल मुख्यमंत्री सोलन  के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर स्वयं को श्रेष्ठ  सिद्ध करने का प्रयास किया "चंदन विश् व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग" जहां मुख्यमंत्री को अपने साथी अब काले नाग दिखने लगे हैं

Mar 2, 2024 - 21:24
 0  41
निष्कासित विधायक काले नाग, उन्हें दूध पिलाने वाले व बीन बजाने वाले कौन : भाजपा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    02-03-2024

पिछले कल मुख्यमंत्री सोलन  के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर स्वयं को श्रेष्ठ  सिद्ध करने का प्रयास किया "चंदन विश् व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग" जहां मुख्यमंत्री को अपने साथी अब काले नाग दिखने लगे हैं जिन्हें चार दिन पूर्व, मंत्री बना रहे थे वह स्वयं ही दूध पिलाने का प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री  बताना भूल गए की कौन से सहयोगी वह अधिकारी इन काले नागों के आसपास बीन बजा रहे थे। 

जनता से सहयोग मांग रहे मुख्यमंत्री विधानसभा में बहुमत साबित करे इसी जनता ने उन्हें भेजा है क्या वह हार मान चुके हैं जो जनता के बीच जाकर दोबारा सहयोग मांग रहे हैं। कांग्रेस की अंतर्कलह सड़कों पर विस्फोटक स्थिति में दिख रही है। 

भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करने से पूर्व  मुख्यमंत्री बताएं आपकी सुरक्षा एजेंसियां, गुप्तचर एजेंसियां, राजनीतिक सलाहकार,  पर्यवेक्षक आपका हाई कमान हाथों की मेहंदी कहां सुखा रहा था जब प्रदेश में यह राजनैतिक तांडव हो रहा था। विधायक छटक रहे थे। 

भ्रष्टाचार की लगाम लगाने की बातें कर रहे मुख्यमंत्री व उनके सिपे सलार एक्सटेंशंस की ऐवज में चुनावी सहयोग मांग रहे हैं। जिन गारंटीयों से सरकार सत्ता में आई थी। उन बेरोजगार युवाओं से नारे लगवा कर चल दिए।बजट बिल पास करने के लिए भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सहित 15 विधायकों को मार्शलों के सहयोग  से बाहर क्यों निकलवाना पड़ा यह  बताऐ।
 
किन कारणों से वह अपना कुनबा नहीं संभाल पाए आज बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने वाले कर्मचारियों के उत्पीड़न की बात करने वाले अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक योजनाओं की बात करने वाले आखिर कांग्रेस से मुंह क्यों मोड रहे हैं।
 
कैबिनेट में काम कर रहे हैं सहयोगियों का रिपोर्ट कार्ड क्या है। यह मुख्यमंत्री को बताना चाहिए था। कांग्रेस की अंतर्कलह केवल विधानसभा या विधायक मंडल तक सीमित नहीं है यह प्रत्येक बूथ तक जाहिर हो चुकी है। जो प्रदेश हित में नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow