मंडी में खाली करवाया डीसी, एसपी ओफिस कोर्ट कॉम्पलेक्स, आई धमकी भरी ईमेल
हिमाचल के मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी कार्यालय के भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर मिली

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 16-04-2025
हिमाचल के मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी कार्यालय के भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर मिली है, जिसके बाद से भवन को तुरंत खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
भवन में स्थित सभी कार्यालयों के कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद कर्मचारियों और मंडी में अफरा-तफरी मच गई। जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे भवन की तलाशी ली रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे अधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ गई। अधिकारी इस धमकी को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। इस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। इनमें डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर शामिल हैं। धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर की ओर भाग निकले।
What's Your Reaction?






