मानसिक तनाव को कम करने के साथ सकारात्मक वातावरण के लिए खेल महत्वपूर्ण
मण्डलायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि जीवन में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से खेलों का महत्व बहुत अधिक है। नागरिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के पेशेवर जीवन में खेल गतिविधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव को कम करने के साथ खेलें टीम भावना को भी मजबूत बनाती
राइफल- पिस्टल शूटिंग को भी अंतर ज़िला प्रतियोगिता का बनाया जाए हिस्सा
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 27-10-2024
मण्डलायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि जीवन में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से खेलों का महत्व बहुत अधिक है। नागरिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के पेशेवर जीवन में खेल गतिविधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव को कम करने के साथ खेलें टीम भावना को भी मजबूत बनाती हैं। जिससे कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनता है।
मण्डलायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए राइफल- पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धाओं एवं अन्य खेल गतिविधियों को भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। साथ में उन्होंने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ को अप्रैल माह के दौरान अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने को कहा।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी टीम का नेतृत्व किया तथा बैडमिन्टन प्रतियोगिता के एकल वर्ग में उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 ज़िलों से उपायुक्त कार्यालय के 450 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल-टेनिस, एथलेटिक्स, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, सहायक आयुक्त कुल्लू शशि पाल नेगी, एसडीएम प्रियांशु खाती सहित हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, महासचिव सुदेश तोमर,राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक जोगिंदर पाल, प्रेस सचिव सुशील कुमार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?