शिक्षा क्षेत्र में 9850 करोड़ का बजट आवंटित , सख्त निर्णयों से मिलेंगे बेहतर परिणाम : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णय लिए जा रहे है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-03-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णय लिए जा रहे है। शैक्षणिक सत्र के दौरान अध्यापकों का स्थानांतरण बंद करने का निर्णय किया गया है ताकि सत्र के दौरान छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णयों से उचित परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे।
What's Your Reaction?






