ठियोग क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं : कुलदीप राठौर

विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठियोग क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उनसे सीधा संवाद करे ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान कर क्षेत्र को आगे ले जाया जा सके

Mar 23, 2025 - 18:46
 0  12
ठियोग क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं : कुलदीप राठौर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-03-2025
विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठियोग क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उनसे सीधा संवाद करे ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान कर क्षेत्र को आगे ले जाया जा सके। 
कुलदीप राठौर ने कहा कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति के बावजूद भी ठियोग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। ठियोग सीवरेज प्रणाली का कार्य पुनः आरंभ किया जा चुका है। अमरुत योजना के तहत 15 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के खोए हुए स्वरूप पर कार्य कर आज शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। 
प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर कार्य कर रही है । राजकीय महाविद्यालय ठियोग में सुधार के हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिसके लिए हमेशा से ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का सहयोग रहता है। राजकीय महाविद्यालय ठियोग के प्राचार्य भूपेंद्र सिंह राठौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय की मांगो एवं समस्याओं को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता महेंद्र झरैक, उपमंडलाधिकारी (ना॰) मुकेश शर्मा, डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा, डीएफओ मनीष, सत्यजीत नेगी, दिग्विजय चंद, देवेंद्र नेगी, राजेश कंवर, संजय शर्मा, विवेक थापर, जेपी वर्मा, रीना, राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, ललिता चंदन सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow