सीटीयू वर्कर यूनियन ने एचआरटीसी चालक-परिचालक की हड़ताल का किया समर्थन
एचआरटीसी चालक-परिचालकों ने प्रदेश सरकार को मांगें पूरी करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। संघ ने साफ किया गया है कि अगर तीन दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो रविवार रात से तीन दिन की हड़ताल पर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-03-2025
एचआरटीसी चालक-परिचालकों ने प्रदेश सरकार को मांगें पूरी करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। संघ ने साफ किया गया है कि अगर तीन दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो रविवार रात से तीन दिन की हड़ताल पर चले जाएंगे।
शुक्रवार को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग(सीटीयू) वर्कर यूनियन की बैठक चंडीगढ़ डिपो नंबर दो में हुई। इसमें एचआरटीसी की यूनियन की ओर से 9 मार्च की हड़ताल का समर्थन करने का फैसला किया गया।
सीटीयू वर्कर यूनियन के अनुसार हिमाचल रोडवेज के कर्मचारियों का 65 महीने का ओवरटाइम का बकाया भुगतान, नाइट अलाउंस, टीए/डीए तथा एरियर जैसे मुद्दे काफी समय से लंबित हैं। हिमाचल ट्रांसपोर्ट की यूनियन इन मुद्दों के हल करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है लेकिन सरकार इन सभी मांगों को हल करने के लिए गंभीर नहीं है।
सीटीयू वर्कर यूनियन ने एचआरटीसी यूनियन की ओर से किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार से कर्मचारियों के सभी जरूरी मसलों का हल जल्द से जल्द निकालने की मांग की है। सीटीयू वर्कर यूनियन ने कहा कि नाै तारीख को सीटीयू की कोई भी बस हिमाचल में नहीं जाने दी जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हिमाचल सरकार की होगी।
What's Your Reaction?






