शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा विकास खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डमयाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए विभाग ने लगभग 62 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-04-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहा विकास खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डमयाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए विभाग ने लगभग 62 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी जिसमें से 40 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने स्कूल के शेष कार्यों के लिए 31 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की ताकि छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय डमयाना के भवन निर्माण के लिए भी पैसों का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने डमयाना स्कूल की छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय बगैन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग 25 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया जाएगा, जिससे यहां के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने बगैन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगैन के भवन का निर्माण कार्य लगभग10 वर्षों से अधर में लटका पड़ा था।
जिसके निर्माण के लिए लगभग 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर इसे लोकार्पित किया जाएगा ताकि यहां के इस महत्वपूर्ण विद्यालय के छात्रों को इसका लाभ मिल सके।कैबिनेट मंत्री ने लोगों को क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?






