शिक्षा मंत्री ने झडग पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उप मण्डल जुब्बल के अंतर्गत ग्राम पंचायत झड़ग में 35 लाख रूपये से निर्मित पंचायत भवन का एवं 18 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-11-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उप मण्डल जुब्बल के अंतर्गत ग्राम पंचायत झड़ग में 35 लाख रूपये से निर्मित पंचायत भवन का एवं 18 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
उन्होने ग्राम पंचायत झड़ग के निवासियों को बधाईया दी और बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और मजबूत बनने के उद्देश्य से विभिन्न भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज झड़ग में इन दोनों भवनों को जनता को समर्पित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत भवन के निर्माण से जहां एक ओर पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी वहीं दूसरी ओर सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक कार्यों के निर्वाहन में सुविधा होगी। इसके साथ ही रोहित ठाकुर ने झड़ग में 1 करोड़ 87 लाख की लागत से निर्माणधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया।
रोहित ठाकुर ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किये गए थे जिनमे से झड़ग का स्वास्थ्य केंद्र एक है। उन्होंने निर्माण से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कामगारों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द इस भवन का निर्माण पूरा किया जाये जिससे कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं घर पर ही उपलब्ध हो सकें
रोहित ठाकुर ने झड़ग में आगामी 4,5,6 दिसंबर माह में होने वाले शांत महायज्ञ को लेकर अधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। इस विषय पर जानकारी देते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि यह शांत महायज्ञ देवता नागेश्वर के सम्मान में 54 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि देवता नागेश्वर बुशहर क्षेत्र के एक मुख्य देवता है जिनकी पूजा अर्चना 5 पंचायतों के ग्रामीण करते हैं। इस महायज्ञ में लगभग हज़ारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना हैं। देवता कमेटी के सदस्यों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस समारोह में बुशहर क्षेत्र के लगभग 20 देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है।
इन परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और मजबूत किया जाए। रोहित ठाकुर ने पुलिस, मेडिकल, विद्युत, जल शक्ति, लोकनिर्माण, अग्निशमन एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार की सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित और मजबूत हो जिससे कि महायज्ञ में भाग लेने वाले लोगों को असुविधा न हो।
उन्होंने पार्किंग, जल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति पर विशेष बल देते हुए बताया कि इन विभागों से जुड़े अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियों को मुक़्क़मल कर ले जिससे कि आखिरी समय में कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों का आह्वान करते हुए बताया कि वे भी अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करें जिससे कि शांत महायज्ञ सफलता पूर्वक और सुरक्षित संपन्न हो
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत झड़ग के प्रधान अशोक सारटा, बी डी सी सदस्य मनोज ग्राम पंचायत काईना के प्रधान रुपिन्दर ढालटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई दीपक कालटा नाइब तहसीलदार जुब्बल, बी डी ओ जुब्बल सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?

