कुल्लू के जगातखाना में बादल फटने से नाले में आई बाढ़ में सड़क किनारे खड़ी 15 गाड़ियां बहीं
हिमाचल प्रदेश के रामपुर से सटे कुल्लू जिले के निरमंड ब्लॉक के जगातखाना में शनिवार शाम बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ आए मलबे में सड़क किनारे खड़े करीब 15 वाहन बहकर सतलुज नदी में पहुंच गए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-05-2025
हिमाचल प्रदेश के रामपुर से सटे कुल्लू जिले के निरमंड ब्लॉक के जगातखाना में शनिवार शाम बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ आए मलबे में सड़क किनारे खड़े करीब 15 वाहन बहकर सतलुज नदी में पहुंच गए। रामपुर उपमंडल में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा ने बताया कि बादल फटने की घटना कुल्लू जिले के तहत हुई है। रामपुर में भारी बारिश के कारण तीन सड़कें अवरुद्ध हुई थीं। देर रात तक तीनों सड़कों को बहाल कर दिया था।
उधर चंबा के पांगी और भरमौर की चोटियों सहित रोहतांग में बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला, कुल्लू, लाहौल, चंबा और धर्मशाला में बादल बरसे। मैदानी जिलों में धूप खिली रही। ऊना में अधिकतम तापमान फिर 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
कोकसर घाटी समेत बंजार और आनी में भी बारिश हुई है। इससे रबी की फसल की कटाई के साथ लहसुन निकालने का काम प्रभावित हुआ। कांगड़ा में दोपहर बाद लगभग तीन बजे धर्मशाला, देहरा, पालमपुर सहित अन्य स्थानों पर तेज बारिश शुरू हुई।
What's Your Reaction?






