सड़कों पर सड़ रहा एचपीएमसी का सेब , राकेश डोगरा ने शिमला ज़िला के मंत्रियों पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश डोगरा ने बागवानी बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के सेब के सड़ने के मुद्दे पर राज्य सरकार और शिमला ज़िला के मंत्रियों पर तीखा प्रहार किया है। डोगरा ने आरोप लगाया कि जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग और चौपाल जैसे महत्वपूर्ण सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कों पर आज भी एचपीएमसी का सेब सड़ रहा है, जबकि शिमला ज़िला के तीनों मंत्री 'कुंभकर्णी नींद' में सोए हुए हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-10-2025
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश डोगरा ने बागवानी बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर हिमाचल प्रदेश एचपीएमसी के सेब के सड़ने के मुद्दे पर राज्य सरकार और शिमला ज़िला के मंत्रियों पर तीखा प्रहार किया है। डोगरा ने आरोप लगाया कि जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर, ठियोग और चौपाल जैसे महत्वपूर्ण सेब उत्पादक क्षेत्रों की सड़कों पर आज भी एचपीएमसी का सेब सड़ रहा है, जबकि शिमला ज़िला के तीनों मंत्री 'कुंभकर्णी नींद' में सोए हुए हैं। राकेश डोगरा ने स्थिति की गंभीरता बताते हुए कहा कि सड़े हुए सेबों की बोरियां अब नालों के पास तक पहुँच चुकी हैं, जिससे पेयजल योजनाएं दूषित हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में यही सड़ा हुआ सेब पानी के ज़रिए लोगों के घरों तक बीमारी और संक्रमण फैलाएगा।
What's Your Reaction?