हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए के भुगतान के लिए बढऩे लगा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढऩे लगा है। एचआरटीसी की बसों में यात्री बस किराए का भुगतान अब गूगल-पे, फोन-पे, भीम ऐप सहित एचआरटी द्वारा शुरू किए गए एनसीएमसी कार्ड से ऑनलाइन कर रहे
यंगवार्ता न्यूज़ शिमला 24-01-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढऩे लगा है। एचआरटीसी की बसों में यात्री बस किराए का भुगतान अब गूगल-पे, फोन-पे, भीम ऐप सहित एचआरटी द्वारा शुरू किए गए एनसीएमसी कार्ड से ऑनलाइन कर रहे हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने मार्च 2024 से लेकर अब तक ऑनलाइन भुुगतान का आंकलन किया है।
एचआरटीसी के इस आंकलन में खुलासा हुआ है कि एचआरटीसी की बसों में ऑनलाइन किराया अदा करने वाले यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है। बसों में सफर करने वाले यात्री अब कैश के बजाए ऑनलाइन किराए का भुगतान कर रहे हैं। किराए के ऑनलाइन भुगतान से बस परिचालकों बीच खुले पैसों की दिक्कत से भी राहत मिली है।
एचआरटीसी प्रबंधन के आंकलन के अनुसार सात मार्च, 2024 को प्रदेश में निगम की बसों में कैशलैस सुविधा शुरू की गई थी।मार्च में जब यह सुविधा शुरू की थी उस समय प्रतिदिन 40 कैशलैस ट्रांजेक्शन ई-टिकटिंग मशीनों में हो रही थी। मौजूदा समय में यह 2500 प्रतिदिन हो रही है। महीने में करीब 75 हजार यात्री ऑनलाइन किराए के भुगतान में हो रही है।
यह नहीं, प्रबंधन द्वारा ऑनलाइट प्रक्रिया शुरू करने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए एनसीएमसी कार्ड सुविधा शुरू की, जिसमें यात्री को बिना इंटरनेट के आसानी से ऑनलाइन किराए का भुगतान किए जाने की सुविध प्रदान की गई है। पांच सितंबर, 2024 को निगम ने यह सुविधा शुरू की थी, जिसमें शुरुआत में प्रतिदिन 75 यात्री इस कार्ड का प्रयोग कर रहे थे। वहीं अब प्रतिदिन 800 यात्री इस कार्ड से बस किराए का भुगतान कर रहे हैं।
What's Your Reaction?