उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर का आयोजन
नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा साहिब से होकर हेमकुंड साहिब, केदारनाथ बद्रीनाथ को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह विशेष लंगर के आयोजन किए गए हैं। यहां से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही

NH 07 से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को लंगर समेत स्वास्थ्य सुविधाएं भी हो रही उपलब्ध
हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शनों को NH 07 से होते हुए भारी संख्या में जा रहे हैं श्रद्धालु
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-06-2025
नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा साहिब से होकर हेमकुंड साहिब, केदारनाथ बद्रीनाथ को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह विशेष लंगर के आयोजन किए गए हैं। यहां से होकर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
हाइवे पर कोलर, धौलाकुआं समेत पांवटा साहिब तक श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं करवाई जा रही हैं। इस सेवा कार्य में सभी धर्मों के स्थानीय लोग भी लंगर में सेवा करने व अपना सहयोग देने पहुंचते हैं ।
मीडिया से रूबरू हुए लंगर के मुख्य सेवादार अमरीक सिंह ने बताया कि वह 2011 से यहां लंगर समेत श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने पीने औऱ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कार्य करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि संगतों द्वारा मिलकर यह कार्य किया जाता है।
यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को तीनों समय लंगर, रहने के लिए कमरे व यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जाती है। उनका मकसद सिर्फ यहां से गुजरने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा करना है । जिसमें उन्हें स्थानीय सभी धर्मों के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।
What's Your Reaction?






