ऊना के थाना हरोली के तहत लोअर बढेड़ा में करंट लगने से 40 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति की मौत
प्रदेश के जिला ऊना के थाना हरोली के तहत लोअर बढेड़ा में करंट लगने से 40 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अस्त कुमार निवासी नेपाल के रूप में हुई

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 20-08-2025
प्रदेश के जिला ऊना के थाना हरोली के तहत लोअर बढेड़ा में करंट लगने से 40 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अस्त कुमार निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जोकि पिछले काफी समय से अजय कुमार के पास खेतों में कार्य करता था। हरोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अस्त कुमार बुधवार सुबह लोअर बढेड़ा में खेतों में घास काट कर लाया। इसके उपरांत घास काटने वाली मशीन से काम कर रहा था कि अचानक मशीन में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आ गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






